वैसे तो हर महिला की ख्वाहिश होती है कि वो हर मौके पर आकर्षक और खूबसूरत दिखे। वैसे तो आप संतुलित आहार और चेहरे को रोजाना दो बार अच्छी तरह से धोकर चमकदार चेहरा पा सकती हैं। लेकिन सर्दियों में त्वचा रूखी होना, होंठ, एड़ी फटना जैसी समस्याएं आम हैं। इसलिए त्वचा की देखभाल करनी जरूरी है।
हिमालया ड्रग कंपनी की प्रमुख वैज्ञानिक (पर्सनल केयर) चंद्रिका महेंद्र ने त्वचा को कोमल व चमकदार बनाए रखने के ये सुझाव दिए हैं : सर्दियों में त्वचा रूखी होने पर बार-बार क्रीम या तेल लगाने से आपको झुंझलाहट हो सकती है, इसलिए त्वचा को अंदर से पोषण देना जरूरी है। कोकोआ बटर से समृद्ध मॉइस्चराइजर प्राकृतिक रूप से बढ़िया माना जाता है।