मुंबई: अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने पति एवं अभिनेता धर्मेंद्र को उनके 81वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। ‘शोले’ के अभिनेता के साथ 1979 में शादी के बंधन में बंधी हेमा ने आज एक साथ बिताए प्यार भरे लम्हों को याद किया। हेमा ने लिखा, “मेरे कॅरियर के सबसे बेहतरीन वर्षों, आज तक साथ बिताए खुशी भरे सालों और हमारी जो दो प्यारी बेटियां हैं..आज उन सब लम्हों को याद कर रही हूं..। जन्मदिन मुबारक धर्म जी..।’’
‘राजा जानी’, `सीता और गीता’, ‘शराफत’, ‘नया जमाना’ जैसी कई फिल्मों में दोनों की खूबसूरत जोड़ी नजर आई है। हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा और अहाना हैं। एशा ने भी पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। ईशा ने ट्वीट किया, “मेरे प्रिय, मेरे पिता, मेरे हीरो को जन्मदिन की शुभकामनाएं। भगवान आपको शक्ति, खुशी और उत्तम स्वास्थ्य दें। हम सभी आपसे बहुत प्यार करते हैं।’’ धर्मेंद्र का जन्म वर्ष 1935 में पंजाब के लुधियाना जिले में हुआ था। 1960 में उन्होंने फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरा’ से अपने बॉलीवुड कॅरियर की शुरूआत की थी। ‘बंदिनी’, ‘फूल और पत्थर’, ‘अनुपमा’, ‘चुपके चुपके’, ‘शोले’ उनके जीवन की बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हैं।