हैदराबाद: हैदराबाद में आज तड़के एक कार के आउटर रिंग रोड पर लगी रेलिंग से टकरा जाने के बाद उसमें आग लग गई, जिससे कार के अंदर मौजूद कम से कम चार लोगों की झुलस कर मौत हो गई। कार में सवार लोग शम्शाबाद तरफ से घाटकेसर की ओर जा रहे थे कि तभी रास्ते में अंबरपेट टोल गेट पर सुबह करीब पौने पांच बजे कार रेलिंग से टकरा गई।
घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि शव पूरी तरह से झुलसे हुए थे। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।