लखनऊ:  समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और महासचिव प्रो रामगोपाल यादव के छह साल के लिये पार्टी से निष्कासन की घाेषणा से आहत अखिलेश समर्थकों ने जबरदस्त हंगामा किया और आत्मदाह का प्रयास किया। अखिलेश के निष्कासन की घोषणा के बाद सैकडों की तादाद में उनके समर्थक मुख्यमंत्री आवास के बाहर जमा हो गये और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये। कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे “ ये जवानी है कुर्बान अखिलेश भईया तेरे नाम”। शिवपाल को पार्टी से बाहर निकालो बाहर निकालो। इस दौरान तीन समर्थकों ने आत्मदाह का प्रयास किया जिसे वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने विफल कर दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version