नयी दिल्ली:  नोटबंदी के बाद बैंकिंग ट्रांजैक्शन में अनियमितता के आरोप में आज वित्त मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक बैंकों के 27 अधिकारियों को निलंबित किया। साथ ही छह अन्य बैंक अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन सभी अधिकारियों पर भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के उल्लंघन का आरोप था।

गौर हो कि देशभर में कई स्थानों पर छापों में करोड़ों के नये नोट बरामद हुए हैं, जबकि आम आदमी को लाइन में खड़े रहने के बाद भी पैसा नहीं मिल रहा है। ऐसे में नोटों की कमी की समस्या अब सरकारी कर्मचारियों को भी सताने लगी है। बैंकों में नकदी कम आने से चलने अगले कई दिनों तक कर्मचारियों को वेतन मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। ऐसे में वित्त मंत्रालय ने सख्त कार्रवाई करते हुए आज इन अधिकारियों पर गाज गिरायी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version