नयी दिल्ली: बिहार के मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार ने नोटबंदी का आज एक बार फिर पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कालाधन पूरी तरह समाप्त करने के लिए अब बेनामी संपत्ति, सोने -चांदी तथा शराब कारोबार में लगी काली कमाई और विदेशों में जमा अवैध धन पर भी हमला बोलना चाहिए । श्री नीतीश कुमार ने यहां जनता दल यूनाईटेड की दिल्ली इकाई के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कालाधन रोकने के लिए नोटबंदी से बहुत बड़ा परिणाम नहीं निकलेगा लेकिन यह इस दिशा में पहला सकारात्मक कदम है और इसका लाभ होगा । नकदी में कालेधन की अच्छ खासी मात्रा है लेकिन अकेले नोटबंदी से कालाधन समाप्त नहीं होगा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को महागठबंधन पर बोलते हुए कहा कि पांच साल तक यह महागठबंधन चलेगा। उन्होंने कहा कि हालात के हिसाब से महागठबंधन बनाया था।
उन्होंने कहा कि कानून के शासन के मामले में कोई समझौता नहीं होगा। नोटबंदी पर बोलते हुए कहा कि काम अच्छा हुआ है लेकिन अकेले इससे ही कालाधन वापस नहीं आएगा। नोटबंदी के अलावा बेमानी संपत्ति पर भी हिट करना होगा। इस पर कार्रवाई की जरूरत है। दो नंबर का काम बंद हो तो कालाधन सिमटेगा।
नीतीश कुमार ने नोटबंदी को अच्छा कदम बताने के साथ साथ पीएम मोदी से आग्रह किया कि वे देश में शराबबंदी पर भी हिम्मत दिखाएं। बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कई तरह की योजनाएं शुरू की हैँ। कौन क्या बोलता है, उस पर मैं ध्यान नहीं देता हूं। बिहार के कॉलेजों में फरवरी, 2017 से फ्री वाई फाई मिलने लगेगा।