लॉस एंजिलिस: अभिनेत्री तारा रीड ने अपने पिता के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। ‘अमेरिकन पाई’ की अदाकारा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने पिता थॉमस की अपने साथ एक तस्वीर साझा करते हुए उनके निधन की जानकारी दी। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “आज, मुझे एक बेहद दुखभरी खबर मिली कि मेरे पिता थॉमस रीड को निधन हो गया है। वह एक जिंदगी जीने वाले, प्यार और ज्ञान से भरे इंसान थे। वह केवल मजाकिया ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन ‘स्टोरी टेलर’ भी थे।’’
उन्होंने लिखा, “मेरे पिता काफी सहायक, उदार, मजबूत और मेरे नायक थे। वह मेरा दिल, मेरी आत्मा, मेरी पूरी दुनिया थे। डैडी मैं आपसे प्यार करती हूं और आपकी कमी बहुत खलेगी।