तोक्यो: अमेरिकी सेना का ओसप्रे लड़ाकू विमान जापान के दक्षिण हिस्से में स्थित ओकीनावा द्वीप पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है लेकिन चालक दल के पांच सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया है। अमेरिकी मरीन कोर ने बताया कि एक एमवी-22 ओसप्रे लड़ाकू विमान ओकीनावा के पूर्वी तट पर मंगलवार रात वहां दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जहां ज्यादा पानी नहीं था। बयान में बताया गया है कि चालक दल के सदस्यों को इलाज के लिए केडेना एयरबेस के नेवी अस्पताल में ले जाया गया।

इस दुर्घटना के बाद ओकीनावा में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। यहां लोगों में अमेरिकी सेना के विरोध में भावनाएं काफी प्रबल हैं। जापान के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि उनमें से दो को चोटें आई हैं जो कि प्राणघातक नहीं है। जापान के सुरक्षा मंत्रालय ने अमेरिकी सेना को ओसप्रे लड़ाकू विमानों को तब तक नहीं चलाने को कहा है जब तक दुर्घटना के कारण का पता नहीं चल जाता।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version