वॉशिंगटन:  पेंटागन का दावा है कि इस्लामिक स्टेट समूह के जिहादी लीबिया में अपने पुराने गढ़ सिरते में फिर से कब्जा जमाने का ‘आखिरी प्रयास’ कर रहे हैं। सिरते में अब केवल दो ब्लॉक में ही इस्लामिक स्टेट का कब्जा है। पेंटागन ने कहा कि इस साल की गर्मियों से भूमध्य सागरीय बंदरगाह शहर में आईएस का कब्जा है जिससे वह लीबिया में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा था।

सिरते पर फिर से कब्जा करने में स्थानीय बलों की मदद के लिए लीबिया में संयुक्त राष्ट्र के समर्थन वाली राष्ट्रीय समझौते की सरकार (जीएनए) के अनुरोध पर अमेरिका ने अगस्त में यहां बमबारी शुरू की थी। सिरते में करीब एक साल पहले आईएस ने कब्जा किया था। यह अभियान महीनों तक चला था और आईएस के कब्जे वाली करीब 50 इमारतों को मुक्त करा लिया गया था। पेंटागन के प्रवक्ता एवं नौसेना कप्तान जेफ डेविस ने कल बताया, ‘‘हालांकि बचे हुये जिहादियों की संख्या बहुत कम है, लेकिन वह यहां से भाग नहीं रहे हैं और लगातार लड़ रहे हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘सिरते में यह आईएस समूह का आखिरी प्रयास है और वह जी-जान से लड़ रहा है।’’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version