रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि अगला बजट गरीब कल्याण का होगा। राज्य सरकार केंद्र के गरीबी उन्मूलन वर्ष की तर्ज पर 2017 को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मना रही है। वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट को लेकर मुख्यमंत्री ने बुधवार को मुख्य सचिव समेत सभी अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव के साथ बैठक की। उन्होंने बजट पूर्व विभिन्न प्रमंडलों में की गयी बजट पूर्व संगोष्ठी एवं ग्राम सभा से प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों के लिए आवश्यक प्रावधान करने का निर्देश दिया।

सीएम ने कहा कि गरीबों को विभिन्न योजनाओं का लाभ डीबीटी के जरिये देने पर कार्रवाई की जा रही है। अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के लिए अलग बजट बनाया जायेगा। इसमें विभिन्न विभागों द्वारा उनके लिए बनायी योजनाओं एवं राशि का उल्लेख रहेगा। सीएम ने कहा कि बीपीएल परिवारों को आजीविका के साथ सीधे जोड़ें। सखी मंडल में से वैसे सखी मंडल का चयन करें, जो कुटीर उद्योग, लाह, तसर एवं हैंडलूम से संबंधित उद्योग कर सकें। महिलाओं को आॅटो चालक का प्रशिक्षण देकर मुद्रा योजना से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। ट्रैफिकिंग से पीड़ित महिलाओं के लिए गुमला एवं रांची में पुनर्वास एवं प्रशिक्षण केंद्र खोला जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version