नई दिल्ली: बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान याहू इंडिया पर सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले मेल पर्सनैलिटी बन गए हैं। सलमान के बाद इस लिस्ट में कोई खान नहीं बल्कि कॉमेडियन कपिल शर्मा हैं। जी हां, लोगों ने सलमान के बाद कपिल शर्मा को सर्च किया है। कपिल के बाद अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे स्टार्स का नाम इस लिस्ट में हैं।
फीमेल पर्सनैलिटी की इस लिस्ट में सनी लियोनी सबसे आगे रही हैं तो वहीं बिपाशा बसु अपनी शादी की चर्चा की वजह से दूसरे स्थान पर हैं। दीपिका पादुकोण को तीसरा और कैटरीना कैफ को चौथा स्थान मिला है।
गौरतलब है कि हर साल याहू सबसे ज्यादा सर्च की गई पर्सनैलिटी की लिस्ट शेयर करता है। इसमें इवेंट, लोग और स्टोरी शामिल होती हैं। इसमें उन चीजों को शामिल किया जाता है जिन्होंने पिछले 12 महीने के दौरान लोगों का ध्यान खींचा हो।