विएना:  ऑस्ट्रिया में गोलीबारी की एक घटना में तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के छह लोग मारे गए। बहरहाल, पुलिस के शव बरामद करने के बाद अभियोजन पक्ष इसे घरेलू विवाद के चलते हुई गोलीबारी मान रहा है। पश्चिमी विएना से 55 किलोमीटर दूरी पर बोएहिमकिरचेन शहर में स्थित परिवार के घर से ये शव बरामद किए गए। अभियोजन पक्ष के कार्यालय की प्रवक्ता मिशेल श्नेल ने गुरुवार को बताया, ‘‘कई दिनों से काम पर नहीं आने के कारण मृतकों में से एक के नियोक्ता ने इस संबंध में सवाल उठाए थे।’’

बहरहाल, यह ज्ञात नहीं है कि उनकी मौत कब हुई, लेकिन शुरूआती जांच में जांचकर्ताओं ने आशंका जताई गई है कि मां ने ही अपने परिवार के सभी पांचों सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। मृतकों में 35 वर्षीय महिला, उसके तीन बच्चे, 10––10 वर्ष के दो जुड़वां बच्चे और सात वर्षीय एक बच्चा तथा 40 साल का उसका भाई और 60 साल की उसकी मां शामिल हैं। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार परिवार 2015 में यहां रहने आया था और वे लोगों से बेहद कम घुलते मिलते थे, अधिकतर समय वे अलग थलग ही रहते थे। उन्होंने बताया कि बच्चे तीन दिनों से स्कूल नहीं गए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version