काबुल:  काबुल में गुरुवार को एक सांसद के घर को निशाना बनाकर किए गए हमले में कम से कम दस लोगों की मौत हो गई। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। यह हमला बुधवार की शाम को हेलमंड के सांसद मीर वली के निवास पर किया गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीन हमलावरों ने उनके घर पर धावा बोल दिया। उनमें से एक ने विस्फोटक से धमाका कर दिया। इसके बाद आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच लगभग 13 घंटे तक मुठभेड़ चली। सुरक्षाकर्मियों ने सभी हमलावरों को मार गिराया। हालांकि, इस हमले में सांसद अपनी जान बचाकर निकलने में कामयाब रहे।

मरने वालों में मीर वली के परिवार के चार सदस्यों सहित सात लोग, कंधार के सांसद के पुत्र ओबेदुल्ला बरिकाजी और दो सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version