जयनगर: रविवार को विश्व मृदा संरक्षण दिवस पर कृषि विज्ञान केंद्र में किसान गोष्ठी सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद कोडरमा विधायक सह प्रदेश की शिक्षा मंत्री डा़ॅ नीरा यादव ने कहा कि किसान न केवल अन्नदाता बल्कि जीवनदाता भी हैं। किसान देश की रीढ हैं और यदि किसी के पास बहुत पैसा हो तब भी उसके किसी काम का नहीं यदि भोजन उपलब्ध न हो सके। इस दौरान उन्होंने किसानों से उन्नत खेती करने और बिचौलियों के हाथों धान नहीं बेचने की अपील की। संचालन सुधांशु शेखर और धन्यवाद ज्ञापन चंचिला कुमारी ने किया। मौके पर प्रमुख जयप्रकाश राम, एलडीएम सुधीर शर्मा, बीडीओ मनोज गुप्ता, कृषि पदाधिकारी ललितेश्वर प्रसाद, वैज्ञानिक दीपांकर माइती, सीबी सिंह, मनीष कुमार, रूपेश रंजन, प्रतिनिधि संजीव समीर, भाजपा जिला महामंत्री शिवेंद्र नारायण, नरेन्द्र सिंह, बसंत यादव, पवन यादव, नुनेश्वर यादव समेत विभिन्न प्रखंडों से आये किसान और कृषक मित्र मौजूद थे। मंत्री ने फीता काटकर प्रदर्शनी सह किसान मेला का भी उद्घाटन किया।
किसानों ने रखीं समस्याएं
इस दौरान चंदवारा, डोमचांच और मरकच्चो से आये किसानों ने अपनी समस्यायें भी रखीं। इन्होंने मंत्री को बताया कि अबतक उन्हें बीज नहीं मिला है। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें पिछले साल का भी भुगतान अबतक नहीं हुआ है। ऐसे में कई किसानों ने अपना निबंधन कराना भी उचित नहीं समझा है। मंत्री ने इसपर कृषि पदाधिकारी को सहकारिता विभाग से समन्वय बनाकर कार्य करने का भी निर्देश दिया।
प्रभावित परिजनों से मिलीं नीरा यादव
कोडरमा। शिक्षा मंत्री डा़ॅ नीरा यादव ने आज जयनगर और पथलडीहा में विभिन्न जगहों पर जाकर प्रभावित परिजनों से मुलाकात की। वे भाजपा नेता देवनारायण सिंह के आवास पर जाकर उनके परिजनों से मिलीं जिनका हाल में निधन हो गया था। इसके साथ ही पथलडीहा में राजेश ठाकुर और नागेश्वर पांडेय के घर भी पहुंची। हाल ही में राजेश ठाकुर के पिता और नागेश्वर पांडेय की पत्नी का भी निधन
हुआ था।