मुंबई: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष एन रामचद्रंन को दागी सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला को दो दिन पहले ही आम सालाना बैठक में आजीवन अध्यक्ष चुनने के लिये लताड़ लगाते हुए खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा कि आईओए प्रमुख भी बराबर के जिम्मेदार हैं जिन्होंने उस मुद्दे को उठाया जो बैठक का एजेंडा ही नहीं था। गोयल ने चेम्बूर में आरसीएफ मैदान पर 10वीं राष्ट्रीय वनवासी तीरंदाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आईओए अध्यक्ष रामचंद्रन भी बराबर के दोषी हैं। वह बैठक में इस मुद्दे को लाये और इसे पारित भी किया जबकि यह बैठक का एजेंडा ही नहीं था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आईओए का काम नैतिकता और अच्छे संचालन के आधारभूत सिद्धांतो के अनुरूप काम करना है, लेकिन उन्होंने दो व्यक्तियों- सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला, जो दागी हैं, को आजीवन अध्यक्ष बनाया।’’ गोयल ने कहा कि अब खेल मंत्रालय ने आईओए को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और इसका जवाब देने के लिये शुक्रवार तक का समय दिया है।
खेल मंत्री विजय गोयल ने आईओए प्रमुख रामचंद्रन को लताड़ा
Previous Articleआईओसी की आपत्ति पर पद छोड़ने को तैयार हैं चौटाला
Next Article स्टीव स्मिथ के शतक से आस्ट्रेलिया को मामूली बढ़त