तिरूवनंतपुरम:  केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव :आईएफएफके: के 21वें संस्करण की प्रतियोगिता श्रेणी में इस बार मुकाबला करने वाली 15 फिल्मों में दो मलयालम फिल्मों समेत चार हिंदी फिल्में शामिल हैं।

आईएफएफके के इतिहास में पहली बार इस श्रेणी में एक ऐसी मलयालम फिल्म शामिल की गई है, जिसका निर्देशन महिला निर्देशक विधू विंसेट ने किया है।

फिल्म नालियां और मेनहोल साफ करने वाले कर्मचारियों के जीवन की कठिनाईयों को बयां करती है।

इस श्रेणी में शामिल दूसरी मलयालम फिल्म डॉक्टर बीजू की ‘व्हेन द वुड्स ब्लूम’ शामिल है। यह एक पुलिसकर्मी की कहानी है, जो एक संदिग्ध माओवादी महिला का पीछा करते हुए घने जंगल में खो जाता है।

फिल्म लैंगिक मुद्दों पर आधारित है तथा ‘मॉन्ट्रियल फिल्म उत्सव’ और ‘भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव’ समेत कई फिल्म उत्सवों में प्रदर्शित की जा चुकी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version