चेन्नई:  वरदा चक्रवात के कारण चेन्नई और तमिलनाडु के अन्य तटीय इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते रेल एवं विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

हवाईअड्डा अधिकारियों के मुताबिक तेज हवाओं और कम दृश्यता के कारण आने वाली कम-से-कम 25 उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन कर उन्हें हैदराबाद और बेंगलूर हवाईअड्डे पर उतारा गया। इनमें विदेशों से आने वाले कुछ विमान भी शामिल रहे।

अधिकारियों ने बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आपात प्रबंधन दल को तैयार रखा गया है।

इस बीच दक्षिणी रेलवे ने चेन्नई तट और वेलाचेरी एमआरटीसी मार्ग पर सेवाएं निलंबित रखने की घोषणा की है।

इसी प्रकार एमएमसी-गूम्मिडिपूंडी लाइन पर भी अगले आदेश तक रेल सेवाओं को स्थगित रखा गया है। चेन्नई आने वाली और यहां से रवाना होने वाली कुछ सवारी ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version