चेन्नई: तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद उनकी पार्टी एआइएडीएमके ने दावा किया है कि ‘अम्मा’ की बीमारी और फिर देहांत की खबर सुन कर दुख और सदमे के चलते 280 लोगों की जान चली गयी। एआइएडीएमके ने 5 दिसंबर तक 203 लोगों की सूची भी जारी की है, जिनकी मौत कथित तौर पर इस वजह से हुई है।
पार्टी कार्यालय से लिस्ट जारी कर राज्य के अलग-अलग इलाकों में मारे गये लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त की गयी है। एआइएडीएमके ने सदमे से मरे लोगों के परिवारों को 3 लाख रुपये का वेलफेयर फंड देने की घोषणा की है।
दो दिन पहले पार्टी ने बताया था कि सदमे से 77 लोगों की मौत हुई है, जिनके लिए भी वेलफेयर फंड की घोषणा की गयी। पार्टी आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 280 लोगों की मौत सदमे से हुई है। 68 साल की जयललिता 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती हुईं थीं। 5 दिसंबर की रात 11.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version