मुंबई:  महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रणजी ट्राफी मैचों में दो पिचों के इस्तेमाल का सुझाव एमसीसी की विश्व क्रिकेट समिति को पसंद नहीं आया जो इसके पक्ष में नहीं है और उसका मानना है कि यह खेल की अहमियत कम कर देगा।

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब की विश्व क्रिकेट समिति के सदस्य और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा ने पैनल की यहां हुई दो दिवसीय बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘प्रथम श्रेणी क्रिकेट प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने, खुद को चुनौती देने के बारे में है। दो पिचों पर खेलना प्रथम श्रेणी क्रिकेट की अहमियता को कम करना होगा। समिति को यही महसूस होता है। ’’ समिति के चेयरमैन और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक बियर्ले ने भी यही बात की।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इसके बारे में भी बात की। हमने प्रथम श्रेणी मैचों को ट्रेनिंग के तौर पर इस्तेमाल करने के बीच के टकराव के बारे में बात की। ’’ हाल में तेंदुलकर ने नयी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में यह विचार दिया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version