नयी दिल्ली: युवा भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को पीडब्ल्यूएल-2 की खिलाड़ियों की नीलामी में दिल्ली ने 38 लाख रूपये में अनुबंधित किया जबकि रियो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता जार्जिया के व्लादिमेर खिनचेगाशविली पंजाब से 48 लाख रूपये में जुड़कर सबसे महंगे खिलाड़ी बने। लंदन ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अजरबेजान के तोग्रुल असगारोव को पंजाब ने 35 लाख रूपये में खरीदा। पेशेवर कुश्ती लीग के दूसरे सत्र के लिए हुई नीलामी में 200 से अधिक पहलवानों ने किस्मत आजमाई जिनके लिए छह फ्रेंचाइजियों ने बोली लगाई।

विख्यात नीलामीकर्ता बाब हेटन ने नीलामी का संचालन किया।नीलामी के दौरान पूर्व और मौजूदा विश्व चैम्पियन और ओलंपियन के लिए काफी उत्साह दिखा और फ्रेंचाइजियां उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए अतिरिक्त पैसा खर्च करने से भी पीछे नहीं हटी। टूर्नामेंट के 2016-17 सत्र में पंजाब और दिल्ली के अलावा मुंबई, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और जयपुर की फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी। नौ सदस्यीय टीम तैयार करने के लिए प्रत्येक टीम के पास दो करोड़ रूपये की राशि थी। टीम में पांच पुरूष और चार महिला पहलवानों को चुना जाना है जिसमें पांच भारतीय और चार अंतरराष्ट्रीय पहलवान हो सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version