मुंबई: नए साल के मौके पर कलर्स चैनल पर धमाकेदार शोज आने वाले हैं। इस बार 2017 के वेल्कम के लिए बिग बॉस, झलक दिखला जा और कॉमेडी नाइट्स बचाओ एक साथ तड़का लगाने वाले हैं। लेकिन खबर है कि बिग बास में एक कंटेस्टेंट की वापसी होगी।

बता दें, घरवालों के साथ न्यू ईयर मनाने के लिए सलमान खान खुद घर में आएंगे। इस मौके पर घर में डांस, गाना सब कुछ होगा. लेकिन न्यू ईयर पर घरवालों के लिए सिर्फ इतना ही सरप्राइज नहीं है. रिपोर्ट्स की माने तो घर से बेघर हो चुकीं लोकेश की एक बार फिर घर में एंट्री होने वाली है.लेकिन ये अभी तक कंफर्म नहीं हो पाया है कि लोकेश थोड़े समय के लिए बस मस्ती के लिए आ रहीं हैं या घर में रहने के लिए।सेलिब्रेशन में सलमान घरवालों को ‘भुक्कड़ ‘, ‘कानून का खूनी ‘, ‘जानी दुश्मन ‘ और ‘फुटेज खाऊ ‘ जैसे अवॉर्ड्स भी देंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version