नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये साल की पूर्व संध्या पर देशवासियों के लिए तोहफों की बौछार करते हुये आज कई नयी योजनायें शुरू करने तथा विभिन्न पुरानी योजनाओं का दायरा बढ़ाने की घोषणा की। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों के निर्माण तथा खरीफ और रबी की बुवाई के लिए किसानों को कर्ज पर ब्याज में छूट, छोटे कारोबारियों एवं उद्यमियों के लिए क्रेडिट गारंटी बढ़ाने तथा गर्भवती महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष योजनाएँ शामिल हैं।
श्री मोदी ने नोटबंदी के बाद पहली बार राष्ट्र के नाम करीब 45 मिनट के अपने संबोधन में कहा कि बैंकों में इतनी मात्रा में पैसा आ चुका है जितना अब तक कभी नहीं आया था। उन्होंने बैंकों से इसका इस्तेमाल गरीबों, निम्न मध्यम तथा मध्यम वर्ग के लोगों को केंद्र में रखकर योजनाएँ बनाने में करने की अपील की।