मुंबई : साल 2016 भारतीय क्रिकेट के लिए कई मायनों में खास रहा. टीम प्रदर्शन की बात करें तो साल का अंत काफी सुखद रहा. विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टेस्‍ट टीम ने क्रिकेट के जनक को 4-0 से रौंदकर आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है.

दूसरी ओर इस साल टीम इंडिया के कई स्‍टार क्रिकेटरों ने विवाह कर ली है. युवराज सिंह बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच के साथ तो इशांत शर्मा बॉस्‍केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह के साथ विवाह बंधन में बंधे. लेकिन इस साल भी बहुचर्चित जोड़ी विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा अपने रिश्‍ते को नया नाम नहीं दे पाये. हालांकि सोशल मीडिया पर चर्चा गर्म है कि दोनों नये साल में अपने रिश्‍ते को नया नाम देने की तैयारी में हैं.

ऐसा इसलिए क्‍योंकि इंग्‍लैंड को अपने घर पर करारी शिकस्त देने के बाद विराट कोहली अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्‍का शर्मा के साथ उत्तराखंड में छुट्टी बिता रहे हैं. दोनों पिछले शनिवार से उत्तराखंड के एक होटल आनंदराज में रुके हुए हैं. अनुष्‍का और विराट के इस तरह रुकने की खबर से सोशल म‍ीडिया में चर्चा हो रही है कि दोनों नये साल में यहां सगाई करने वाले हैं.

दोनों की सगाई की खबर इस बात से और पुष्‍ट हो जाती है कि क्‍योंकि कुछ क्रिकेटर, अमिताभ बच्चन और टीना अंबानी भी वहां पहुंचने वाली हैं. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दोनों को वहां पहुंचने पर बधाई दी है. गौरतलब हो कि विराट कोहली और अनुष्का शनिवार की शाम नरेंद्र नगर के होटल आनंदाज पहुंचे थे. उन्हें मसूरी और टिहरी जाना था, लेकिन तेज बारिश, ओलावृष्टि और ठंड के कारण वे दोनों घर से बाहर नहीं निकल पाये.

विराट कोहली उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर भी है, इसलिए मुख्यमंत्री इस अवसर को पर्यटन से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि विराट और अनुष्का ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन उनकी सगाई की खबर मीडिया में चल रही है. अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक तसवीर डाली है, जिसमें वह मोर को दाना खिलाती नजर आ रहीं हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version