नई दिल्ली:  भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल वित्त मंत्रालय से सम्बन्धित संसदीय समिति को विमुद्रीकरण प्रक्रिया और उसके प्रभाव के बारे में जानकारी देंगे। संसदीय वेबसाइट पर डाले गए एक कार्यक्रम के अनुसार, ‘‘रिजर्व बैंक के गवर्नर 500 रूपये और 1000 रूपये की भारतीय मुद्रा के विमुद्रीकरण और उससे पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बताएंगे।’’

पटेल द्वारा यह ब्रीफिंग बृहस्पतिवार पूर्वाह्न 11 बजे संसदीय सौंध में शुरू होगी। आठ नवंबर को 500 रूपये और 1000 रूपये के नोटों की नोटबंदी होने के बाद से सरकार ने बाजार में कम मुद्रा उपलब्ध होने के कारण उत्पन्न समस्या से निबटने के लिए विभिन्न उपाय किए हैं जिनमें डिजिटल आधार पर भुगतान करने और सेवा कर में राहत देने जैसे उपाय शामिल हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version