लंदन:  विश्व की पूर्व नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी अना इवानोविच ने 29 साल की उम्र में टेनिस को अलविदा कहने का फैसला किया। चोटिल होने के कारण वह पिछले कुछ समय से शीर्ष स्तर की टेनिस नहीं खेल पा रही थी। इवानोविच ने अपने फेसबुक पेज पर कहा, ‘‘यह मुश्किल फैसला था लेकिन जश्न मनाने के लिये कई चीजें हैं।’’ सर्बिया की यह खिलाड़ी 2008 में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनी थी। उन्होंने 15 डब्ल्यूटीए टूर खिताब जीते जिनमें 2008 का फ्रेंच ओपन भी शामिल है। वह अभी विश्व में 63वें नंबर की खिलाड़ी हैं।

इवानोविच ने कहा, ‘‘यह सभी जानते हैं कि मैं चोटों से परेशान रही हूं। मैं तभी खेल सकती थी जब मैं अपने लिये तय मानदंडों के अनुरूप प्रदर्शन कर पाती और अब मैं ऐसा नहीं कर सकती हूं। इसलिए यह आगे बढ़ने का समय है।“

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version