नयी दिल्‍ली:  डेबिट/क्रेडिट कार्ड या ई-भुगतान के जरिये पेट्रोल-डीजल खरीदने पर सरकार द्वारा घोषित 0.75 प्रतिशत की छूट आज आधी रात से मिलने लगेगी।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने आज बताया कि डिजिटल-भुगतान माध्यमों को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों के मद्देनजर सभी पेट्रेल पंपों पर डेबिट/क्रेडिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट तथा प्रीपेड लॉयल्टी कार्डों के माध्यम से भुगतान करने पर ग्राहक को 0.75 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
उसने बताया कि खरीद के समय ग्राहक काे पूरी राशि अदा करनी होगी तथा छूट की राशि कैशबैक के रूप में उसके उसी खाते में वापस आ जायेगी जिससे भुगतान किया गया था। जेटली की यह घोषणा आज आधी रात के बाद पूरे देशभर के पेट्रोल पंप पर लागू हो जाएंगी। अगर आप पंप से पेट्रोल या डीजल कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 0.75 फीसदी की छूट मिलेगी।लेकिन एक बात यहां जान लेना जरूरी है कि पेट्रोल या डीजल जब आप लेंगे तो उस समय आपको पूरा पेमेंट करना पड़ेगा, लेकिन छूट के पैसे अगले तीन दिन में आपके खाते में आ जाएंगे।

ज्ञात हो पेट्रोल,डीजल के अलावा सरकार ने टोल में डिजिटल भुगतान पर 10 फीसदी की छूट की घोषणा की है। इसके अलावा रेलवे टिकट,बीमा कराने पर या बीमा का प्रीमियम डिजिटल मोड से करने पर छूट की घोषण सरकार ने की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version