नयी दिल्ली:  बाजार में सीमित आपूर्ति के मुकाबले चालू शादी विवाह के मौसम में तेल मिलों और फुटकर विक्रेताओं की मांग बढ़ने के कारण बीते सप्ताह दिल्ली के थोक तेल तिलहन बाजार में चुनिंदा खाद्य तेल कीमतों में मजबूती आई।

हालांकि मामूली कारोबार के बीच गैर.खाद्य तेल कीमतों में स्थिरता रही।

बाजार सूत्रों ने कहा कि चालू शादी विवाह के मौसम की मांग को पूरा करने के लिए वनस्पति मिलों और फुटकर विक्रेताओं की बढ़ती मांग के अलावा उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति में गिरावट के कारण कम स्टॉक होने से मुख्यत: चुनिंदा खाद्य कीमतों में मजबूती आई।

उन्होंने कहा कि काले धन पर अंकुश लगाने के लिए पिछले माह सरकार द्वारा 500 रपये और 1,000 रपये के नोटों को चलन से बाहर करने के चौंकाने वाले कदम के बाद नकदी की समस्या होने से व्यवसाय का आकार प्रभावित हुआ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version