पूराने यादों को भूला नए साल पर हों जाइए खुश क्यों की इस बार N.C.E.R.T यानी की राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद आपके लिए लेकर आया ढेरों सा सौगात. बता दे की N.C.E.R.T ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 131 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है तो देर किस बात की जल्दी करे.
जिन जिन विषयों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है उनमे से साइकोलॉजी/ एजुकेशन, साइकोलॉजी, एग्रीकल्चर, मैथमेटिक्स,केमिस्ट्री, इंग्लिश, जूलॉजी, फिजिक्स, पॉलिटिकल साइंस.
हिंदी, सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक्स, ज्योग्राफी, हेल्थ/ फिजिकल एजुकेशन, आर्ट एजुकेशन, कन्नड़, लैंग्वेज एजुकेशन, बैंकिंग/ फाइनेंस, आट्र्स, सिक्योरिटी/ उर्दू डिफेंस साइंस/ मिलिट्री साइंस, ओडिया, बॉटनी, हिस्ट्री हॉस्पिटैलिटी, ट्रैवल एंड टूरिज्म, फूड टेक्नोलॉजी एंड प्रोसेसिंग बायोसाइंस.
बायोटेक्नोलॉजी/ हेल्थ साइंस/ फार्मेसी, एजुकेशन, इत्यादि कोर्ष शामिल है. वेतनमान भी कोई कम नही है 15,600 से 39,100 रुपये, साथ ही साथ ग्रेड पे 6000 भी है. आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता संबंधित विषय में मास्टर डिग्री या इसी के समकक्ष पीजीडीएम, एमटेक , एमफार्मा डिग्री वाले लोग भी आवेदन कर सकते है, आवेदन की अंतिम तारीख 10 जनवरी तक है. ज्यादा जनकारी N.C.E.R.T वेबसाईट से प्राप्त करे.