रांची: पुलिस ने टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के महिलौंग से बादशाह गिरोह के सरगना प्रेम प्रकाश बारला उर्फ शम्मी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक पिस्टल, दो गोली और एक मोबाइल बरामद किया गया है। ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बादशाह गिरोह का सरगना प्रेम प्रकाश बारला टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है। सूचना के बाद एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने उसे महिलौंग के समीप एक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि बादशाह गिराहे के सदस्य लगातार खूंटी और रांची जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लेवी की मांग करते थे, और लेवी नहीं मिलने पर गोली मारकर घटना को अंजाम देते थे। लकड़ा ने कहा कि गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी के बाद पूरे रांची जिले से गिरोह का वर्चस्व खत्म हो गया है। उन्होंने बताया कि गिरोह के 7 सदस्य पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं। छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर रवींद्र प्रसाद सिंह, राजेंद्र दूबे, अजय कुमार सिंह, बालेश्वर प्रसाद और सुशील कुमार सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे।