दोहा: अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशाल दास को लगता है कि अगले साल अंडर-17 फीफा विश्व कप जैसे अहम टूर्नामेंट की मेजबानी और निकट भविष्य में इसके अंडर-20 प्रारूप की मेजबानी से भारत में फुटबाल का ग्राफ तेजी से बढ़ेगा।
दास ने डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट एससी डाट क्यूए से कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में शहरों में बसे युवाओं में फुटबाल काफी लोकप्रिय खेल बन गया है और कतर में 2022 फीफा विश्व कप से पहले भारत आगे आने वाले वर्षों में कुछ अहम टूर्नामेंटों की मेजबानी करेगा जिससे खेल का ग्राफ बहुत तेजी से उपर बढ़ेगा। ’’दास ने यह बात यहां ‘सोकरेक्स 2016 एशियाई फोरम’ के मौके पर कही।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version