वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने कहा है कि निवर्तमान ओबामा प्रशासन के अधीन भारत और अमेरिका के रिश्ते ‘पहले की तरह ही मजबूत’ रहे हैं और राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर ‘निकटता’ से काम किया है। व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव एरिक शुल्ज ने शुक्रवार को कहा, “वह (भारत और अमेरिका के रिश्ते) पहले की तरह ही मजबूत हैं।’’ शुल्ज ने कहा, “राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर, जलवायु, व्यापार, वाणिज्य और लोगों के बीच आपसी संबंध मजबूत करने के लिए विभिन्न मुद्दे पर निकटता से काम किया है। हमारे पास समृद्ध इतिहास और साझे मूल्य हैं।’’

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को उन रिकॉर्ड और उन कदमों पर गर्व है जो पिछले आठ वर्षों के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए उठाए गए। बहरहाल, शुल्ज ने आगामी ट्रंप प्रशासन के अधीन भारत और अमेरिका के संबंधों पर कोई टिप्पणी नहीं की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version