मुंबई: फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने अपने निर्देशन में बन रही फिल्म ‘इंदु सरकार’ का पहला पोस्टर जारी किया। निर्देशक ने ट्विटर पर पोस्टर जारी किया है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई। फिल्म में कृति कुल्हारी और नील नितिन मुकेश नजर आने वाले हैं।
भंडारकर ने ट्वीट किया, ‘‘इंदु सरकार का पहला टीजर पोस्टर। शूटिंग शुरू हो रही है। आपके सहयोग और आशीर्वाद की हमेशा जरूरत है।’’ इस फिल्म की कहानी एक कवयित्री के इर्द-गिर्द घूमती है जो व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाती है। बंगाली अभिनेता तोता राय चौधरी भी फिल्म में नजर आएंगे।