नयी दिल्ली:  आभूषणों का कारोबार करने वाली कंपनी राजेश एक्सपोर्ट्स को संयुक्त अरब अमीरात :यूएई: से 929 करोड़ रुपये का निर्यात आर्डर प्राप्त हुआ है।

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में राजेश एक्सपोर्ट्स ने कहा है, ‘‘यूएई से डिजाइनर रेंज की सोने और हीरे जड़ित आभूषणों और तमगे बनाने का 929 करोड़ रुपये का निर्यात आर्डर हासिल किया।’’ कंपनी ने कहा है कि उसकी बेंगलूरू स्थित विनिर्माण इकाई से इस आर्डर की पूर्ति की जायेगी। आर्डर मार्च 2017 तक पूरा कर लिया जायेगा।

बंबई शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में आज 2.38 प्रतिशत बढ़कर 462.10 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार हो रहा था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version