गुवाहाटी: पुरूषों की राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप गुरुवार से गुवाहाटी में शुरू होगी जिसमें विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता शिवा थापा और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार जैसे मुक्केबाज उच्च भारवर्ग में उतरेंगे जबकि नये मुक्केबाज अपनी पहचान छोड़ने के इरादे से उतरेंगे ।इसमें भाग ले रहे प्रमुख मुक्केबाजों में दो बार के ओलंपियन मनोज और शिवा का भारवर्ग बदला है। रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड की ओर से उतर रहे मनोज वेल्टरवेट (69 किलो) में उतरेंगे जिन्होंने रियो ओलंपिक के बाद भारवर्ग बदलने का फैसला किया। मनोज ने कहा, “64 किलो में मुश्किल हो रही थी क्योंकि वजन बरकरार रखने के चक्कर में चोट लग रही थी। यही वजह है कि मैने डिवीजन बदलने का फैसला किया।’’
स्थानीय मुक्केबाज शिवा असम के लिये खेलेंगे जो बेंटमवेट (56 किलो) से लाइटवेट (60 किलो) में उतरे हैं। शिवा ने कहा, “मुझे लाइटवेट में सहज महसूस हो रहा था और यही वजह है कि मैने इसमें उतरने का फैसला किया। फिलहाल सिर्फ राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिये यह फैसला है। इसके बाद मैं तय करूंगा।’’ दो साल में पहली बार हो रही चैम्पियनशिप में 33 टीमें और करीब 300 मुक्केबाज भाग लेंगे। ओलंपियन एल देवेंद्रो सिंह के लिये यह टूर्नामेंट वापसी का मौका होगा जो रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके थे।