इस्लामाबाद:  पाकिस्तान से बाहर निकलने में पूर्व सेना प्रमुख राहील शरीफ से मदद मिलने का दावा करके हाल ही में सुर्खियां बनाने वाले पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने अब कहा है कि उन्होंने राहील से कभी मदद नहीं मांगी और उनको बयान को मीडिया ने गलत ढंग से पेश किया।

मुशर्रफ ने सोमवार को एक टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया और न ही मैंने किसी से संपर्क किया था। राहील शरीफ ने मेरे साथ कोई चर्चा नहीं की थी और न ही मैंने उनसे कोई आग्रह किया था।’’ उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह ‘दुनिया न्यूज’ चैनल को दिए उनके बयान को मीडिया ने गलत ढंग से पेश किया। मुशर्रफ ने पहले कहा था कि पाकिस्तान छोड़ने में राहील शरीफ ने उनकी मदद की थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version