ब्रिस्बेन: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने आने वाली टेस्ट सीरीज से पहले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को सावधान रहने को कहा है। पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार से शुरु हो रहा है।

वहाब का आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहा। पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान एडिलेड में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शेन वाटसन और स्पैल वहाब को वनडे क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार स्पैलों में गिना जाता है।

वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो ने वहाब के हवाले से लिखा है, `वह मेरे अभी तक खेले गए मैचों में सर्वश्रेष्ठ हैं। वह काफी शानदार था। मैं इस दौरे पर भी विश्व कप जैसा प्रदर्शन करना चाहूंगा। मैं इस दौरे पर विकेट चाहता हूं।`

उन्होंने कहा, `जाहिर सी बात है मैं वही करना चाहूंगा जिसे मैं सबसे बेहतर तरीके से कर सकता हूं। मैं अपने आप को बदल नहीं सकता क्योंकि अगर मैंने ऐसा किया तो यह मेरे पक्ष में नहीं होगा।`

वहाब ने कहा, `मैं आक्रामक गेंदबाजी करुंगा और शॉर्ट गेंदें भी डालूंगा। यह रणनीति का हिस्सा है। लेकिन यह सब हालात के मुताबिक होगा। जैसी परिस्थति होंगी मैं वैसा करूंगा।`

वहाब ने आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के बारे में कहा, `हर कोई स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के बारे में जानता है। आपको उन पर आक्रमण करना होगा। आप उनके विकेट देने का इंतजार नहीं कर सकते, आपको उनके विकेट लेने होंगे।`

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version