ओटावा: कनाडा के वैंकूवर शहर में मादक द्रव्य लेने से 24 घंटों के दौरान नौ लोगों की मौत हो गयी। यह जानकारी मेयर ग्रेगर रॉबर्टसन ने दी है। शहर के पुलिस प्रमुख और अन्य आपातकालीन अधिकारियों से घिरे रॉबर्टसन ने शुक्रवार को कहा, ‘‘वैंकूवर में यह निराशाजनक समय है और यह सही कि अभी उम्मीद की कोई किरण दिखनी मुश्किल है जब हमें इससे काफी आघात पहुंचा है।’’

मादक पदार्थ के लत से जुझने वाले लोगों के लिए और अधिक सहायता की मांग करते हुये पुलिस प्रमुख एडम पाल्मर ने कहा, ‘‘क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हमारे शहर में एक दिन में किसी और वजह से नौ लोगों की मौत हो गयी है?’’ कनाडा में मादक पदार्थ के अधिक इस्तेमाल किये जाने के कारण पिछले साल 2,000 लोगों की मौत हो गयी। 2016 में यह आंकड़ा और अधिक बढ़ने की संभावना है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version