लिस्बन:  संयुक्त राष्ट्र के नवनियुक्त महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि सीरिया का संकट ‘‘वैश्विक स्तर पर कैंसर का रूप ले चुका है’’ और उन्होंने उम्मीद जताई कि अमेरिका और रूस अपने मतभेदों को दूर कर इस संकट को खत्म करने में मदद करेंगे। पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री ने पुर्तगाल के एसआईसी टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि इस युद्ध के कारण ना केवल सीरियाई लोगों को कष्ट हुआ बल्कि हिंसक प्रतिक्रियाएं भी हुई जो कुछ मामलों में आतंकी गतिविधियों में बदल गई।
इस युद्ध के कारण अब तक 3,10,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोगों को अपना घर-बार को छोड़कर जाना पड़ा है। यहां वैश्विक शक्तियां और जिहादी युद्धरत हैं। पश्चिमी ताकतें और अलग-बगल के कुछ देश विद्रोहियों का समर्थन कर रहे हैं जबकि रूस और ईरान असद शासन का पूरा समर्थन कर रहे हैं। गुटेरेस ने इस संकट को ‘‘वैश्विक खतरा’’ बताया है और कहा है कि वैश्विक ताकतों को इस संकट को खत्म करने का फैसला लेना चाहिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version