देहरादून:  उत्तराखंड में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के आज हल्द्वानी में समापन के मौके पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने जनता से बदलाव के लिये वोट देने और प्रदेश में ‘नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार जैसी’ पारदर्शी सरकार बनाने को कहा।

जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये उत्तराखंड में बदलाव को जरूरी बताते हुए शाह ने कहा कि प्रदेश में आज यात्रा समाप्त हो चुकी है लेकिन परिवर्तन की प्रक्रिया बस अभी शुरू ही हुई है, जिसकी परिणिति हरीश रावत सरकार के सत्ता से बेदखल होने और दो तिहाई बहुमत से भाजपा सरकार बनने के रूप में होगी।

उन्होंने कहा, ‘परिवर्तन से हमारा मतलब केवल मुख्यमंत्री बदलने से नहीं है। हमारा मतलब एक पार्टी की विदाई और उसके बाद सत्ता में एक नयी पार्टी के आगमन से है। हम जब आप से परिवर्तन के लिये वोट देने की अपील करते हैं तो हम चाहते हैं कि आप भ्रष्ट सरकार को बेदखल कर दें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलायी जा रही केंद्र की सरकार जैसी पारदर्शी सरकार बनाये, जो प्रदेश को विकास के युग में ले जा सके, पर्यटन को अभूतपूर्व गति दे और पहाड़ों से पलायन रोके।’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यात्रा के समापन के लिये कुमांउ के प्रवेश द्वारा हल्द्वानी को चुना गया क्योंकि भाजपा चाहती है कि परिवर्तन की लहर की शुरूआत कुमांउ से हो और वहां से यह पूरे प्रदेश में जाये।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ऐसे उत्तराखंड का सपना नहीं देखा था जहां शराब और खनन माफिया का राज हो। भाजपा के पितामह ने पर्यटन पर आधारित एक मजबूत अर्थव्यवस्था वाले एक विकसित पर्वतीय प्रदेश की कल्पना की थी जहां से लोग जीविकोपार्जन की तलाश में अन्य जगहों के लिये पलायन न करें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version