पुणे:  सेना निशानेबाजी इकाई (एएमयू) के सत्येंद्र सिंह ने 60वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप के अंतिम दिन पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पाजीशन स्पर्धा में साथी और ओलंपियन चैन सिंह को पछाड़कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

सत्येंद्र ने 1164 अंक से चैन सिंह से पीछे दूसरे स्थान पर आठ निशानेबाजों के फाइनल के लिये क्वालीफाई किया। उनका स्कोर चैन सिंह के स्कोर से बराबर था लेकिन उनके ‘इनर 10’ अंक नौ कम थे।

फाइनल में हालांकि उन्होंने अपने से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के अनुभवी साथी को पछाड़ दिया। उन्होंने 45 शाट में 450.9 अंक जुटाये जबकि चैन सिंह के 448.4 अंक रहे। नौसेना के राहुल पूनिया ने 439.1 अंक से कांस्य पदक अपने नाम किया।

जूनियर पुरूष 50 मीटर राइफल थ्री पाजीशन स्पर्धा में पश्चिम बंगाल के शुभंकर प्रमाणिक ने जूनियर विश्व कप स्वर्ण में राष्ट्रीय खिताब भी जोड़ दिया। शुभंकर ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन सिविलियन चैम्पियनशिप के जूनियर वर्ग में भी रजत पदक जीता।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version