मुंबई: फिल्मकार इम्तियाज अली का मानना है कि शाहरूख खान अभिनीत फिल्म ‘द रिंग’ के लिए सुपरस्टार सलमान खान का प्रचार शुरू करना शुभ है। सलमान ने हाल ही में ट्विटर पर शाहरूख खान अभिनीत इम्तियाज अली की इस फिल्म की पहली झलक अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते हुए इसकी रिलीज की तारीख की घोषणा की थी।
इम्तियाज से इस पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा, “सलमान जी का बड़प्पन है कि उन्होंने ट्वीट किया। बहुत खुशी की बात है, शुभ बात है कि सलमान ने शुरूआत की है प्रचार की।’’ ‘फैन’ अभिनेता फिल्म में एक टूरिस्ट गाइड की भूमिका में नजर आएंगे, फिल्म में अनुष्का शर्मा भी हैं। ‘तमाशा’ के निर्देशक ने कहा कि फिल्म की थोड़ी बहुत शूटिंग बाकी है। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म को फिलहाल ‘द रिंग’ नाम दिया गया है और निर्माता इसके लिए सटीक शीषर्क की खोज कर रहे हैं।
सलमान का ‘द रिंग’ के लिए प्रचार शुरू करना शुभ है- इम्तियाज
Previous Articleमेरा कार्यक्षेत्र ही मेरा जीवन है: प्रियंका चोपड़ा
Next Article कैंसर का इलाज संभव : प्रो रमेश
Related Posts
Add A Comment