मुम्बई:  सुपरस्टार सलमान खान अपने 51 वें जन्मदिन पर अपना एप्प जारी करेंगे।

‘सुल्तान’ स्टार ने ट्विटर पर अपना एप्प जारी करने की घोषणा की। 27 दिसंबर को उनका जन्मदिन है ।

अभिनेता ने ट्विटर पर बीइंग ह्यूमन जिपर एवं कैप पहने अपनी तस्वीर भी डाली।

उन्होंने लिखा, ‘‘27 दिसंबर को यह मेरे एप्प का जन्म दिन है। बस आपके लिए।’’ अभिनेता का उद्देश्य इस एप्प के माध्यम से अपने प्रशंसकों से और निजी संपर्क बनाना है।

सलमान खान अब कबीर खान फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में नजर आयेंगे। यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी। उसकी ढेर सारी शूटिंग मनाली एवं लद्दाख में हुई है। इस फिल्म में चीनी अभिनेत्री झू झू भी हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version