हरदोई: केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के कुशासन से उत्तर प्रदेश विकास की दौड में बहुत पीछे रह गया है। उन्होने कहा कि सबसे बडे राज्य के विकास की दौड में पिछड जाने से देश की आर्थिक प्रगति में इसका असर पडा है। प्रदेश की जनता अब विकास के लिये सत्ता में परिवर्तन चाहती है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर देख रही है।
श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार बनाने के लिए राजनीति नही करती बल्कि देश बनाने के लिए करती है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ढाई वर्ष के कार्यकाल के दौरान एक भी मंत्री पर कोई आरोप नहीं लगा। पूरी दुनिया में जो देश नाम ऊंचा हुआ है,उसका श्रेय सिर्फ श्री मोदी को जाता है। नरेंद्र मोदी सरकार भारत के गरीबों को समर्पित है। भारत विश्व की आर्थिक महाशक्ति बनने के लिए सबका विकास करना ज़रूरी है। गृह मंत्री ने कहा कि जनधन योजना के तहत बैंकों में सभी का खाता खुलवाया। उन्होने कहा कि ज़ीरो बैलेंस से खाता खुलवाया, पेंशन समेत योजनाओं का लाभ सीधे खातों में जायेगा। भाजपा का सरकार आना तय है, लोगों ने परिवर्तन का मन बना लिया है, काम करने वाले से कुछ गलती हो सकती है।