मुंबई: ग्लैमरस सितारों के लिए जाने जाने वाले बड़े निर्माण कंपनियों में से एक की अभिनेत्री वाणी कपूर का कहना है कि वह वास्तविक जीवन में स्टाइल के मामले में बहुत साधारण हैं। 2013 में यश राज की ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से अपने केरियर की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री का कहना है कि बिना बहुत ज्यादा प्रयोग के उनका स्टाइल स्टैटमेंट बहुत साधारण है।
वाणी ने बताया, ‘‘आप एक ही समय में सहज और स्टाइलिश हो सकते हैं। जब मेरे स्टाइल की बात आती है तो मैं सामान्य हूं। मैं ‘फैशन’ के मामले में प्रयोगधर्मी नहीं हूं। मुझे अभी तक किसी तरह का फैशन पुलिसिंग का डर नहीं रहा है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘जब तक मुझे पूरी तरह से नकार नहीं दिया जाता.. अब तक किसी ने भी मुझे इसके (फैशन सेंस) बारे में सवाल नहीं किया है।’’ 28 वर्षीय अभिनेत्री छात्रों द्वारा आयोजित एक डिजाइन प्रतियोगिता द वुलमार्क कंपनी की ‘वुल रनवे’ में बोल रही थी।