लॉस एंजिलिस:  भारतीय मूल के अभिनेता देव पटेल का कहना है कि ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में उनका किरदार उनके लिए वरदान और अभिशाप दोनों साबित हुआ है। 26 वर्षीय इस अभिनेता ने वर्ष 2008 में रिलीज हुई फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में मुख्य किरदार अदा किया था। वैरायटी की खबर के मुताबिक अभिनेता ने कहा कि इस फिल्म ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई लेकिन इसके बाद उन्हें यह साबित करने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा कि उनकी क्षमताएं इस किरदार को निभाने से भी कहीं ज्यादा हैं।
देव ने कहा, ‘‘यह फिल्म मेरे लिए वरदान और अभिशाप दोनों साबित हुई। इसने मुझे लोगों की नजरों में ला दिया जो मेरे लिए बहुत अच्छा हुआ, लेकिन ज्यादातर लोगों के लिए मैं ‘स्लमडॉग’ का लड़का हूं। आपको इस चीज से निकलना होगा और साबित करना होगा कि आप उससे कहीं ज्यादा हैं।’’ देव ने हाल में जारी फिल्म ‘‘लायन’’ में निकोल किडमैन के साथ अभिनय किया है। इस फिल्म का निर्देशन गर्थ डेविस ने किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version