चंडीगढ़: हरियाणा स्कूली शिक्षा बोर्ड ने 2017 की परीक्षा के लिए आवेदन करते समय 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि इससे उम्मीदवारों को कई तरह से लाभ होगा।
आधार के इस्तेमाल से प्रमाण पत्रों का फर्जीवाड़ा रूकेगा और यह सुनिश्चित होगा कि उम्मीदवारों के ब्यौरे पूर्ण और सटीक हैं। सिंह ने कहा कि पूर्व में भी परीक्षा की प्रक्रिया में आधार का इस्तेमाल किया जाता था। हालांकि उस समय यह अनिवार्य नहीं था।