रांची: इंडियन आॅयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के बिहार स्टेट आॅफिस (रिटेल सेल्स) के जीएम एसकेपी सिंह ने कहा है कि रांची शहर के पेट्रोल पंप के आउटलेट में 100 प्रतिशत कैशलेस ट्रांजैक्शन की सुविधा है। रांची में इंडियन आॅयल के 17 पेट्रोल पंप आउटलेट हैं। इनमें से नोटबंदी के पूर्व 14 पेट्रोल पंपों पर कैशलेश ट्रांजैक्शन की सुविधा थी, इसमें वृद्वि करते हुए शेष तीन पेट्रोल पंपों के रिटेल आउटलेट में भी कैशलेस ट्रांजैक्शन की व्यवस्था की गयी है। यहां के सभी 17 पेट्रोल पंप आटलेट में कैशलेस ट्रांजैक्शन के लिए मल्टीपल फैसलिटी उपलब्ध करायी गयी है। श्री सिंह शनिवार को इंडियन आॅयल कारपोरेशन लिमिटेड (विपणन प्रभाग), रांची मंडल द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि झारखंड के इंडियन आॅयल के 500 पेट्रोल पंप आउटलेट हैं।
नौ नवंबर 2016 के पहले में इन पेट्रोल पंप आउटलेट में कैशलेस ट्रांजैक्शन 1.5 प्रतिशत था। अगले एक माह में यह बढकर 13 प्रतिशत हो गया। पिछले एक सप्ताह में यानि 16 दिसंबर तक यह बढकर 17 प्रतिशत तक पहुंच गयी है। 31 दिसंबर तक राज्य के सभी पेट्रोल पंप के आउटलेट में कैशलेस ट्रांजैक्शन की सुविधा बहाल की जायेगी। उन्होंने बताया कि रांची के पेट्रोल पंप आउटलेट में नोटबंदी के पहले कैशलेस ट्रांजैक्शन तीन प्रतिशत था, जो अगले एक माह में बढकर 21.5 प्रतिशत तक पहुंच गया।

पिछले एक सप्ताह में रांची शहर में यह कैशलेस ट्रांजैक्शन 21.5 प्रतिशत से बढकर 35 प्रतिशत तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि विश्व के उन्नत राष्टÑों में कैश की उपलब्धता कम रखी गयी है। चीन में कैश की उपलब्धता 9 प्रतिशत, यूएस में 7.8 प्रतिशत तथा ब्राजिल में 4 प्रतिशत है। भारत सरकार ने भी कैशलेस ट्रांजैक्शन की दिशा में कदम बढाया है। श्री सिंह ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर राज्य में कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा दिया है। दो दिसंबर से कैशलेस झारखंड की शुरुआत की है। प्रेस कांफ्रेंस में एसडीआरएसएम, रांची श्यामल देबनाथ, मैनेजर (आरएस), रांची डीओ मनोज गुप्ता उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version