कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर पाकिस्तान उच्यायुक्त और वहां के पूर्व विदेश मंत्री के साथ मुलाकात पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से उठाए गए सवाल और उसे गुजरात चुनाव से जोड़ने से पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह काफी आहत है। मनमोहन सिंह ने अपनी ये पीड़ा बयान जारी करते हुए जाहिर किया है उन्होंने साफ किया है कि पीएम मोदी ऐसा बेबुनियाद आरोप ना लगाएं।
मनमोहन सिंह ने क्या कहा
मनमोहन सिंह की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि मैं इस बात से बेहद दुखी हूं कि झूठे आरोप और किसी की तरफ से नहीं बल्कि खुद देश के प्रधानमंत्री की तरफ से लगाया गया है। गुजरात चुनाव में हारने के डर से हताशा में वे ऐसी हर तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।गौरतलब है कि छह दिसंबर को मणिशंकर अय्यर के घर पर पाकिस्तान के उच्चायुक्त और वहां के पूर्व विदेश मंत्री के साथ मनमोहन सिंह और पूर्व आर्मी चीफ भी शामिल थे। पीएम मोदी ने इस मुलाकात पर सवाल उठाते हुए उसे गुजरात चुनाव से जोड़ दिया। पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात चुनाव में पाकिस्तान दखल दे रहा है।