पार्टी का संकल्प पत्र जारी करते समय केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भाजपा को विकास के बारे में बढ़ा-चढ़ाकर वादे करने की जरूरत नहीं है

भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से कुछ घंटे पहले अपना घोषणा-पत्र (संकल्प पत्र) जारी कर दिया है. पहले चरण में शनिवार को विधानसभा की 89 सीटों के लिए मतदान होना है, जबकि दूसरे चरण में 14 दिसंबर को 93 सीटों पर मतदान होगा. शुक्रवार को संकल्प पत्र जारी करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भाजपा को विकास के बारे में बहुत बढ़ा-चढ़ाकर वादे करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भाजपा का प्रदर्शन खुद इसकी गवाही देता है. चुनाव घोषणा-पत्र जारी करने में देरी के लिए भाजपा को विपक्ष की आलोचना का सामना करना पड़ रहा था.

खबरों के मुताबिक भाजपा नेता अरुण जेटली ने आर्थिक विकास के मामले में गुजरात को देश में सबसे आगे बताया. उन्होंने कहा कि गुजरात अकेला राज्य है जो बीते पांच वित्त वर्षों से दोहरे अंक की विकास दर के साथ आगे बढ़ रहा है. पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार थमने के बाद घोषणा पत्र जारी करने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का कहना था कि पार्टी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है, क्योंकि संकल्प पत्र में किसी उम्मीदवार या उनके निर्वाचन क्षेत्र का जिक्र नहीं है.

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के मुताबिक भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में गुजरात के सामाजिक-आर्थिक विकास पर ध्यान दिया है. वहीं, कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार उसमें शामिल ज्यादातर वादों को पहले ही पूरा कर चुकी है. अरुण जेटली ने आगे कहा कि कांग्रेस के वादों को संवैधानिक और वित्तीय रूप से जमीन पर उतार पाना संभव नहीं होगा. पाटीदार समुदाय को आरक्षण देने के कांग्रेस के वादे को अरुण जेटली ने जातीय ध्रुवीकरण की राजनीति बताया.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version