12 दिसंबर से शुरू होने वाले झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर स्पीकर दिनेश उरांव ने अपने कक्ष में वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की बैठक बुलाई. बैठक में गृह सचिव,डीजीपी समेत कई अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान सत्र के दौरान सारी व्यवस्था ठीक रखने की जरुरत पर बल दिया गया. बैठक में संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय भी मौजूद रहे.

12 से 15 दिसम्बर तक चलने वाले इस सत्र के पहले दिन शोक प्रकाश सहित अन्य विधायी कार्य निपटाए जाएंगे. जबकि दूसरे दिन यानी  13 दिसंबर को प्रश्न काल और अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. 14 दिसंबर को प्रश्न काल और अनुपूरक मांगों पर वाद-विवाद और मतदान होगा. 15 दिसंबर को प्रश्न काल, राजकीय विधेयक और गैर सरकारी संकल्प पेश किए जाएंगे.

विपक्ष छोटे सत्र को लेकर पहले ही सवाल खड़ा कर चुका है. लिहाजा सत्र के गर्म रहने के पूरे आसार हैं. हालांकि सरकार की तरफ से जवाब आया कि बड़े सत्र को भी विपक्ष ठीक से चलने नहीं देता. ऐसे में बड़े सत्र का कोई मतलब नहीं बनता. इन सबके बीच रोडकट, किसान आत्महत्या, भूमि अधिग्रहण बिल जैसे कई मुद्दे हैं, जिनको लेकर विपक्ष सरकार को घेर सकता है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version